ढ़ती जनसंख्या तथा बीमारियों आदि में खून चढ़ाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है। इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एक मात्र उपाय है रक्तदान। स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिये किया जाता है।
विश्व रक्तदान दिवस हालांकि हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है परंतु विभिन्न महत्वपूर्ण तिथियों पर भी बड़ी संख्या में पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज आश-अ-रे फाउंडेशन तथा रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली गोविंदा के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ स्थित पर्ल हॉस्पीटल, नजफगढ़ में गांधी जयंती के शुभअवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 50 लोगों ने स्वैक्षिक रूप से रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीजी अनुप मित्तल, निगम पार्षद संतोष सुखबीर शौकीन, एसएचओ नजफगढ़ तथा पर्ल अस्पताल के निदेशक डा. पंकज गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।